विवाहिता को बंधक बनाकर पांच दिन तक दुष्कर्म करता रहा गांव का ही युवक



जनसंदेश न्यूज़
भदोही। चौरी थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया। जहां मायके आई विवाहिता को बंधक बनाकर एक युवक ने पांच दिनों तक दुष्कर्म किया। पता चलने के बाद परिजनों के साथ आरोपी के घर पहुंची पुलिस ने दबिश देकर विवाहिता को बरामद किया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। 
परिजनों के अनुसार विवाहिता की तीन वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। पांच दिन पूर्व अचानक युवती गायब हो गई तो परिजनों ने सोचा  िकवह ससुराल गई होगी। लेकिन जब वहां फोन किया गया तो युवती का कोई पता नहीं चला। जिसके बाद परिजन युवती के खोजबीन में जुटे हुए थे। 
इसी दौरान पता चला कि विवाहिता को गांव का ही युवक विशाल सरोज काफी दिनों से परेशान कर रहा था। जिसपर परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए आरोपी के घर दबिश दिया तो वहां से युवती बरामद हुई। 
चौरी थाने के प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान ने बताया कि विवाहिता के मां की शिकायत पर आरोपी के घर दबिश देकर युवती को बरामद कर लिया गया है साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता के मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार