विपरित दिशा से आ रही बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन गंभीर


गुस्साएं ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
पुलिस के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ जाम




जनसंदेश न्यूज़
केराकत/जौनपुर। मुफ्तीगंज केराकत कोतवाली के केराकत जौनपुर मार्ग पर शुक्रवार की सुबह मुर्तजाबाद पेट्रोल पम्प के पास बस और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को आनन-फानन में नजदीकी चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां बाइक चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है। 
सूचना के मुताबिक केराकत कोतवाली के बगही सरावां गांव के निवासी मनीष (16) अपनी बाइक पर सुनीता (30) और अमन (7) को को बैठाकर केराकत के तरफ से आ रहा था। अभी वह मुर्तजाबाद पेट्रोल पंप के पास पहुंचा ही था कि जौनपुर की तरफ से आ रही बस में उसके बाइक की टक्कर हो गई और तीनों बस के नीचे चले गए। 
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को बस के नीचे से खींचा और नजदीकी चिकित्सालय लेकर गये। जहां तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया। 
इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने एक घंटा तक चक्का जाम कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे केराकत कोतवाल को ग्रामीणों से कई बार उलझना पड़ा। तब जाकर चक्का जाम समाप्त हुआ। केराकत कोतवाल ने ग्रामीणो को आश्वासन दिया कि बस पकड़ ली गयी है, इसके उपर मुकदमा कायम होगा। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार