वरुणा नदी में मिले शव की हुई पहचान


जनसंदेश न्यूज 
वाराणसी। शनिवार को वरुणा नदी में मिले शव की शिनाख्त शिवशंकर कश्यप (75 वर्ष ) पुत्र स्वर्गीय पांचू प्रसाद निवासी ग्राम सहलपुर थाना सैदपुर गाजीपुर के रूप में हुई।कैण्ट पुलिस के अनुसार मृतक अपने दामाद पिंटू कश्यप निवासी छावनी डीएम कालोनी के यहां पिछले 15 दिसम्बर से अपने सैदपुर स्थित घर से आकर रहता था। उसकी पुत्री रीता देवी की तहरीर पर गत छह जनवरी को कैन्ट थाने पर गुमशुदगी की तहरीर दी कि उनके पिता तड़के घर से निकले थे और लापता हो गए। फिलहाल शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सिपुर्द कर दिया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा