वनकर्मियों पर ट्रैक्टर-ट्राली चढ़ाने का प्रयास,पत्थर लगाकर रोका

बिकने जा रही ट्रैक्टर-ट्राली पर सरकारी लकड़ी बरामद,ठेकेदार फरार

सरकारी लकड़ी बेचकर ठीकेदार हो रहा मालामाल


जनसंदेश न्यूज 

मड़िहान। बेचने के लिए जा रही ट्रैक्टर ट्राली समेत सरकारी लकड़ी को वन कर्मियों ने बरामद कर लिया।ट्रैक्टर ट्राली समेत लकड़ी को सिरसी स्थित वनक्षेत्राधिकारी कार्यालय में सीज कर आगे की कार्यवायी की जा रही है।विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि रोकने का प्रयास करने पर चालक ट्रैक्टर की गति तेज कर दी।और कर्मचारियों के सहयोग से किसी तरह सफलता मिली।

मिर्ज़ापुर सोनभद्र मार्ग चौड़ीकरण के लिए सड़क किनारे यूकेलिप्टस पेड़ों की कटाई महीनों से चल रही है।खुलेआम जलावनी लकड़ी बिक्री की शिकायत बराबर मिल रही थी।

अबैध तरीके से बेची जा रही लकड़ियों को रोकने के लिए विभागीय कर्मचारी टकटकी लगाए थे।शुक्रवार को सूचना मिली कि ठेकेदार की मिलीभगत से वन निगम में लकड़ी भेजने की बजाय आरामशीनों पर जा रही है।जानकारी मिलते ही सिरसी रेंजर पप्पू राम टीम के साथ बसही गांव के सामने घरेबन्दी की।

रुकने का इशारा किया गया तो चालक ट्रैक्टर भगाने लगा।रेंजर के निर्देश पर साथी कर्मचारियों ने सड़क पर पत्थर रखकर ट्रैक्टर रोक लिया।इसके बाद सिरसी रेंज आफिस ले जाया गया।इस सम्बन्ध में क्षेत्रीयवनाधिकारी पप्पू राम ने बताया कि जाँच पड़ताल के बाद आगे की कार्यवायी की जाएगी।टीम में वनदरोगा विनीत तिवारी,संजय कुमार,रामजी,लच्छन आदि वनरक्षक रहे।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार