उधारी की रकम मांगने पर जान से मारने की धमकी
आशीष कुमार सिंह
जक्खिनी। जमुनी निवासी विपिन कुमार सिंह ने मरुई के अजीत उपाध्याय के खिलाफ उधारी की रकम मांगने पर जान से मारने की धमकी में मुकदमा दर्ज कराया।
विपिन ने बताया कि उसने अजीत उपाध्याय को एक लाख रुपया उधार दिया था। काफी दिनों बाद तगादा करने पर अजीत ने उसे एक लाख का चेक किया। चेक देने के बाद उसने बैंक में लगाने से मना किया और कहा कि मैं उधारी की रकम नकद दूंगा। इसके बाद कई दिनों तक वह पैसे देने में टालमटोल करता रहा। पैसे में आनाकानी करता देख एक दिन जब वह अजीत के डेयरी पर पहुंचा और पैसा मांगा तो उसे अजीत कुमार उपाध्याय समेत तीन लोगों ने गाली गलौच करते हुए भगा दिया। आरोप है कि इस दौरान तीनों ने कहा कि अगर अब पैसा मांगने आये तो जान से मार देंगे। विपिन ने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए जक्खिनी पुलिस चौकी में तहरीर दी है।