त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव: कहीं सास-बहू तो कहीं मां-बेटा आमने-सामने


त्रिस्तरीय पंचायत के खाली चल रहे पदों के लिए पर्चा दाखिला पूर्ण


फिर खाली रह जाएंगे ग्राम पंचायत सदस्य और बीडीसी के तमाम पद


27 जनवरी को नामांकन-पत्रों की जांच, 28 को होगी नाम वापसी

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत के खाली चल रहे पदों के लिए हो रहे उपचुनाव में शुक्रवार को पर्चा दाखिले का अंतिम दिन था। अबतक कुल मिलाकर ग्राम प्रधान पद के दो पदों के लिए पांच और ग्राम पंचायत सदस्य के 133 पदों पर गिने चुने नामांकन-पत्र भरे गए है। 27 जनवरी को पर्चों की जांच और 28 को नाम वापसी के बाद होने के बाद ही इस बाई इलेक्शन में उम्मीदवारों की संख्या स्पष्ट होगी। सभी ब्लाकों में कुल मिलाकर 138 विभिन्न पद रिक्त चल रहे हैं। 3 फरवरी को मतदान और 5 फरवरी को काउंटिंग होगी।  
चांदमारी प्रतिनिधि के अनुसार हरहुआ ब्लाक में पुआरीखुर्द के ग्राम प्रधान पद के लिए सास कलावती देवी और बहू सोनी गुप्ता ने आमने-सामने पर्चा भरा है। उपचुनाव में सास-बहू की दावेदारी की शुक्रवार को दिनभर चर्चा होती रही। इसी पद के लिए तीसरे दावेदार के तौर पर पिंकी सिंह ने नामांकन किया है। वह दिवंगत ग्राम प्रधान शारदा सिंह की देवरानी हैं। कुल मिलाकर पुआरी खुर्द के ग्राम प्रधान पद के लिए तीन महिलाओं ने पर्चा दाखिल किया है। 
पिंडरा प्रतिनिधि के मुताबिक स्थानीय विकास खंड के चकरमा ग्राम प्रधान पद के लिए नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को मां-बेटे ने दावेदारी पेश की। पूर्व ग्राम प्रधान सेवालाल वर्मा की बीमारी से हुई मौत के कारण यह सीट खाली चल रही है। इस बाई इलेक्शन में स्व. वर्मा की पत्नी प्रभावती और उनके पुत्र प्रशांत ने पर्चा भरा। एक ही परिवार के दो सदस्यों द्वारा नामांकन किये जाने से संभावना जतायी जा रही है कि पर्चों की जांच में यदि दोनों के नामांकन-पत्र सही पाये गये तो उनमें से कोई एक अपना नाम वापस ले लेगा और इस सीट पर निर्विरोध फैसले की स्थिति बन सकती है। यहीं स्थिति पुआरी खुर्द सीट के लिए भी संभावित है। 
दूसरी ओर, ब्लाक में ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त आठ पदों पर एक-एक व्यक्ति ने नामांकन किया। सहायक निर्वाचन अधिकारी क्षमाशंकर शर्मा ने यह जानकारी दी। दानगंज व चोलापुर प्रतिनिधि के अनुसार विकास खंड चोलापुर में बीडीसी तथा ग्राम पंचायत सदस्य के खाली चल रहे पदों के लिए किसी ने दावेदारी पेश नहीं की। उधर, कााशी विद्यापीठ विकास खंड में ग्राम प्रधान पद के लिए अर्जुन तथा गोविंद ने पर्चा भरा है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) राजाराम वर्मा के अनुसार आराजी लाइन ब्लाक में मेहंदीगंज के वार्ड-12 में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए एकमात्र राजेंद्र पटेल ने नामांकन-पत्र दाखिल किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार