ट्रक से टकराई बाइक, चली गई युवक की जान
बाइक पर साथ बैठा एक अन्य युवक हुआ घायल
जनसंदेश न्यूज
अदलहाट/मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर रस्तोगी तालाब के पास बुधवार को सायं ट्रक के टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई, तथा दूसरा गम्भीर रुप से घायल हो गया।
घायल को एम्बुलेन्स से चिकित्सालय भेजा गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना के मुताबिक अहरौरा थाना क्षेत्र के खेमईपुर ग्राम निवासी राजेश सोनकर (30) अपने साथी के साथ घर से अदलहाट की तरफ जा रहा था। इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई।
जिससे राजेश की मौके पर मौत हो गई। तथा साथी की स्थिति गम्भीर होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे एम्बुलेन्स से नरायनपुर निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की जानकारी पर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी परिजनों को दिया।