ट्रैफिक संचालन में वाराणसी को तीसरा स्थान
यातायात सुगम बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा विभाग
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। सफल ट्रैफिक संचालन के लिए वाराणसी ट्रैफिक पुलिस को प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। नोएडा और लखनऊ क्रमवार पहले और दूसरे स्थान पर रहे। एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि वाराणसी में ट्रैफिक संचालन को लेकर हर संभव प्रयास और प्रयोग किये जा रहे हैं। इसके पूर्व विभाग की बड़ी उपलब्धि रही कि शहर में लगभग 90 प्रतिशत लोग हेलमेट का उपयोग करने लगे है।
यातायात संचालन और ट्रैफिक नियमों की निगरानी कैमरों से होने की वजह से ई-चालान में आसानी हुई है। कमांड कंट्रोल से ही नियमों को तोड़ने वालों को चिन्हित कर लिया जा रहा है और आवश्यक कार्रवाई होती है। यातायात सुगम बनाने के लिए क्षेत्राधिकारी यातायात,समस्त यातायात निरीक्षक, उपनिरीक्षक, थीटा, यातायात सचल दस्ता, फैण्टम मोबाइल दस्ता की सक्रियता से जाम पर नियंत्रण पाया गया है। रही बात कुछ जगहों पर जाम की शिकायत मिलने की तो अन्य कारणों से परेशानिया हैं। जिसे दूर करने के लिए संबन्धित विभाग से वार्ता कर हल निकाला जा रहा है। एसपी ट्रैफिक ने जनमानस से नियमों को मानने और सुरक्षित सफर करने की अपील की।