तीन को होगी पुरातात्विक सर्वेक्षण पर सुनवाई

जनसंदेश न्यूज 


वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर स्थित ज्ञानवापी परिसर का पुरातात्विक सर्वेक्षण कराए जाने सम्बन्धी वाद मित्र के आवेदन पर अंजुमन इंतजामिया कमेटी की तरफ से सीविल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट की अदालत में आपत्ति दाखिल कर दी गई। अदालत ने इस पर सुनवाई के लिए  तीन फरवरी की तिथि नियत की है।


प्रतिवादी अंजुमन इंतजामिया कमेटी की ओर से दाखिल आपत्ति में कहा गया कि यह मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है स्टे अभी भी प्रभावी है उच्चतम न्यायालय में दाखिल द रिट याचिका में 22 जुलाई 2019 को पारित आफॅश में में कहा गया है कि हाइकोर्ट में लंबित रिट याचिका के आदेश के परिप्रेक्ष्य में उपरोक्त मुकदमें की कार्यवाही स्थगित किया जाना आवश्यक है।  ऐसे में इस स्थिति में मुकदमे को स्थगित रखा जाना आवश्यक व न्यायसंगत है। इस आधार पर मुकदमें की सुनवाई स्थगित रखे जाने का कोर्ट से अनुरोध किया गया। यह भी कहा गया वाद मित्र दाखिल आवेंदन पोषणीय नही है और खारिज होने योग्य है।वही दूसरी ओर प्रतिवादी पक्ष के अधिवक्ता की तबियत खराब रहने के कारण मोहम्मद तौहीक खान को अधिवक्ता नियुक्त किये जाने की जानकारी कोर्ट को दी गई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा