तस्करी के आरोपी को दस साल की कैद

बोरी में छिपाकर रखा था 20.90 किलोग्राम गांजा


जनसंदेश न्यूज


वाराणसी। अपर जिला जज  (चतुर्दश) अनुरोध मिश्र की अदालत ने नशीले पदार्थ की तस्करी करने के मामले में आरोपी गांगपुर, चुनार निवासी राजेन्द्र प्रसाद को दोषी पाने पर दस वर्ष के कठोर कारावास व एक लाख रुपये जुमार्ने की सजा सुनाई है।


अभियोजन अधिकारी उदय बहादुर सिंह के अनुसार अधीक्षक (निवारक) कार्यालय, उप नारकोटिक्स आयुक्त, लखनऊ के निर्देश पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, गाजीपुर के निरीक्षक एके मिश्र को नशीले पदार्थ की तस्करी करने के मामले की जांच सौंपी गई थी। जिसके बाद उन्होंने सूचनाओं का संकलन करना शुरू किया। इस क्रम में उन्हें सूचना मिली कि तस्करों ने मिजार्मुराद क्षेत्र में नशीले पदार्थों का गोदाम बना रखा है। सूचना पर वह नारकोटिक्स टीम के साथ 27 मई 2005 को मिजार्मुराद कस्बे में स्थित गुलाब चंद्र जायसवाल के गोदाम पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मौके से एक व्यक्ति पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम राजेन्द्र प्रसाद निवासी गांगपुर, चुनार (मिजार्पुर) बताया। तलाशी में गोदाम से जूट की बोरी में छिपाकर रखा 20.90 किलोग्राम गांजा व एक प्लास्टिक की बोरी में रखा 1.60 किलोग्राम चरस बरामद किया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार