स्थानांतरण के बाद भी साहब ने काटा नौ करोड़ का चेक


कुछ ठेकेदार खुश तो कुछ में है नाराज
मिनिस्टीरियल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेंट ने किया धरना प्रदर्शन




जनसंदेश न्यूज़
बलिया। बाढ़ खंड विभाग में इन दिनों कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। सरकारी धन का गलत तरीके से प्रयोग एवं स्थानांतरण होने के बाद रातों-रात अधिशासी अभियंता द्वारा ठेकेदारों को भुगतान के लिए लगभग नौ करोड़ रुपया का चेक काटा गया, जो नियम के विरूद्ध था। अधिशासी अभियंता के इस कारनामे पर मिनिस्टीरियल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेंट ने धरना प्रदर्शन भी किया और लिखित रूप से मुख्यमंत्री को पत्र भेजा। यही नहीं, सीडीओ ने भी पत्र जारी किया, लेकिन उनके पत्र को विभाग ने टेबल के नीचे दबा दिया। 
लोगों की मानें तो जहां एक तरफ पीड़ित बाढ़ व कटान से बचाव हेतु ईश्वर से कामना करते है, वहीं दूसरी ओर मन ही मन बाढ़ विभाग के अधिकारी बाढ़ आये, इसकी कामना करते है। 20 दिसम्बर 2019 को अधिशासी अभियंता वीरेन्द्र सिंह के स्थानांतरण का आदेश आया। इसके बाद उन्होंने रातों-रात संबंधित विभाग के कुछ अधिकारी एवं कैशियर के साथ मिलकर लगभग नौ करोड़ रुपये ठेकेदारों को भुगतान कर दिया। 
जैसे ही इसकी जानकारी कुछ ठेकेदारों को हुआ तो वह दूसरे दिन एक सहायक अभियंता का घेराव कर दिये। उनका कहना था कि जो काम नहीं किया, उसका भुगतान हो गया और जो काम किया है, उसे दरकिनार कर दिया गया है। परेशान अभियंता ने किसी तरह से फोन करके अपने उच्चाधिकारी को इसकी जानकारी दी। विभाग के उच्चाधिकारी के आश्वासन पर ठेकेदारों ने सहायक अभियंता का पीछा छोड़ा। बांध मरम्मत के नाम पर करोड़ों रुपया भुगतान किये गये। वह मानक के अनुरूप रहे या नहीं, काम पूर्ण हुआ कि नहीं, इसकी जांच भी नहीं किया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार