स्कूली छात्रों के लिए खोला गया वार म्यूजियम

 


39 जीटीसी में लगाई गई प्रदर्शनी


डॉ. आनंद मिश्रा


वाराणसी। भारतीय सेना में अधिक से अधिक युवा जुड़ें तथा विश्व युद्ध में भारतीय सेना के पराक्रम,प्रयोग किये गए उपकरण,हथियारों के  अवलोकन के लिए 39 जीटीसी का मोटिवेशन हाल 20 व 21 जनवरी को स्कूली छात्रों व आम लोगों के लिए खोल दिया गया है।स्थानीय सेना प्रमुख ब्रिगेडियर हुकुम सिंह बैंसला(एस एम) के अलावा अन्य सैन्य अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे। सेना दिवस/गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में लोगों को यह अवसर मिलेगा।


मोटिवेशनल द्वितीय विश्व युद्ध मे प्रयोग किये गए उपकरण व हथियारों के अलावा जर्मनी इंग्लैंड सहित अन्य देशों के भी पुरातन हथियारों  को इस संग्रहालय में रखा गया है। डिस्प्ले के द्वारा बर्फ से ढके दुर्गम पहाड़ियों पर तैनात सैनिकों के पराक्रम व युद्ध के विभिन्न पहलुओं से भी लोगों की परिचित कराया जा रहा है। पहले दिन सोमवार को 10 बजे से 12.30 बजे तक आर्मी स्कूल,केंद्रीय विद्यालय व छावनी परिषद के स्कूली बच्चों को देखने का मौका मिला। जवानों ने बच्चों को बड़े बारीकी से युद्ध में प्रयोग किये गए हथियारों के बारे में समझाया। । मंगलवार को भी कई स्कूलों के बच्चे संग्रहालय का अवलोकन करेगें।


 


जान से मारने के प्रयास में मुकदमा


वाराणसी। पीडब्ल्यूडी स्थित एक मैरेज लान में आयोजित कार्यक्रम से वापस जाते समय स्कॉर्पियो सवार ने जान से मारने की नीयत से धक्का मारकर गम्भीर रूप से घायल करने के मामले में कैन्ट पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया।आदमपुर के गंगानगर कालोनी निवासी नीरज राय ने आरोप लगाया कि पड़ाव मुगलसराय निवासी सोनू तिवारी अपने स्कॉर्पियो वाहन से एक बार नही दो बार धक्का मारकर घायल कर दिया जब वह एक रिंग सेरेमनी के कार्यक्रम में शामिल होकर अपने मित्र के साथ वापस घर जा रहा था। पीड़ित की तहरीर पर कैन्ट पुलिस ने धारा 307 के तहत सोनू तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार