सिसौड़ा विशुनपुरा माईनर ओवर फ्लू होने से तीन गांवों के किसानों की 50 एकड़ ज्यादा फसल हुई बर्बाद


आक्रोशित किसानों ने की जिलाधिकारी से मुआवजे की मांग

जनसंदेश न्यूज़
कमालपुर/चन्दौली। भूपौली लिफ्ट कैनाल से निकली नहर के टेल से पानी ओवर फ्लू होने के कारण तीन गांवों के दर्जनों किसानों के खेतों में पानी भर गया। जिससे किसानों की 50 एकड़ से ज्यादा गेंहू की फसल बर्बाद हो गई। आक्रोशित किसानों ने सिचांई विभाग व ठेकेदार पर नहरों की ठीक से सफाई ना किए जाने का आरोप लगाते हुए बर्बाद फसलों के लिए मुआवजे की मांग की है। 
नहर का पानी ओवर फ्लू होने के कारण रामरूपदासपुर, एवती और सिसौड़ा गांव के किसानों के खेतों में पानी भर गया। किसानों का आरोप है कि माईनर की खुदाई न करके केवल घास फूस साफ कर खानापूर्ति हुई, जब कि दो से ढाई फिट मिट्टी माईनर की तल्ली में जमा है। अगर मिट्टी तल्ली से निकाली गई होती तो माईनर ओवर फ्लो नही करती। 
कहा कि सफाई करते समय ठेकेदार से किसानों ने कहा भी था पर ठेकेदार ने कहा पहले सिल्ट साफ कर लेंगे। उसके बाद तल्ली साफ होगा। लेकिन सिल्ट झार कर ठेकेदार चलता बना। ठेकेदार के मनमानी की शिकायत भी सिचांई विभाग के उच्चाधिकारियों से की गई परन्तु किसी ने ध्यान नही दिया। किसान संजय पाण्डे, कमला गोड़, हँसलाल, हरंगी, सुमन देवी, करिया सिंह, प्रेमनरायन चौरसिया, सुखराम, सन्तोष आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए किसानों को उचित मुआवजे दिए जाने की मांग की है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार