श्रीकाशी अग्रवाल समाज में नववर्ष

वाराणसी। श्री काशी अग्रवाल समाज, काशी के तत्वावधान में रविवार को नववर्ष मनाया गया। मैदागिन स्थित श्री अग्रसेन कन्या इंटर कालेज परिसर में नव वर्ष उत्सव का आयोजन किया गया, जहां गीत संगीत, खेल आदि का सभी ने आनन्द सपरिवार लिया।


इस अवसर पर आयोजित संगीत समारोह में काशी युवा कलाकारों ने अपनी आवाज के जादू से खूब वाहवाही लूटी और माहौल को खूश्नुमा बना दिया। साथ बच्चों द्वारा बालीवुड गीतों पर डांस प्रस्तुत कर सभी को अपने बचपन की यादों से विभोर कर दिया। महिलाओं एवं बच्चों के लिये हाउजी, स्पून रेस, चेयर रेस सहित तमाम खेल के भी आयोजन किये गये। जिसमें सभी ने भागीदारी करते हुए ईनाम जीता।


कार्यक्रम का शुभारम्भ सभापति अशोक जी अग्रवाल सर्राफ  प्रधानमंत्री अशोक अग्रवाल (नाटी इमली) एवं श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कालेज के प्रबंधक अनिल कुमार जैन द्वारा महाराजा श्रीअग्रसेन जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर हुआ। जिसके बाद सभी अग्रबंधुओं ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन दीपक अग्रवाल (संयोजक) ने किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार