शिक्षकों ने विद्यालयों की तालाबंदी कर मुख्यालय पर किया प्रदर्शन


विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपा



जनसंदेश न्यूज 
बलिया। प्रदेश के बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा शिक्षा और शिक्षक विरोधी आदेश निर्गत करने तथा लगातार शिक्षकों का उत्पीड़न किये जाने से आक्रोशित शिक्षक मंगलवार को सड़क पर उतर आए। उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के तत्वाधान में प्रदेशभर के शिक्षकों ने विद्यालयों में तालाबंदी करते हुए जनपद मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया। इसी क्रम में जनपद के शिक्षकों ने भी जनपद मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए निरंकुश हुए बेसिक शिक्षा अधिकारियों के विरूध्द मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। 
इस दौरान शिक्षकों का आरोप था कि बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा किये जा रहे आदेश जहां शिक्षकों की सेवा शर्तों पर कुठाराघात कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ शिक्षकों अपमानित भी कर रहे है। प्रदेश के लगभग 15 हजार विद्यालयों का मर्जर करके प्राधानाध्यकों के पद समाप्त किये जा चुके है। जिससे तमाम की तरह की समस्याएं आ रही है। 
शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाली के साथ ही प्रत्येक विद्यालय में प्राधानाध्यापक व प्रत्येक कक्षा में अध्यापक नियुक्त करने, विद्यालय में मूलभूत सुविधाएं शुध्द पेयजल, फर्नीचर, बिजली, पंखे, चहारदिवारी के निर्माण, विद्यालय में सफाईकर्मियों की नियुक्ति, शिक्षकों के बीमा सहित विभिन्न मांगों से संबंधित सीएम को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। 
इस मौके पर जितेन्द्र सिंह, विजय सिंह, धर्मनाथ सिंह, अजय कुमार सिंह, शिवकुमार मिश्र, अरूण ओझा सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार