शराब के नशे में धुत होकर पोखरे में जा गिरे बाइक सवार, एक की मौत


युवकों की चीख सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एक को बचाया




जनसंदेश न्यूज़
चोलापुर। बुधवार रात चोलापुर थाना क्षेत्र के साईं गांव स्थित एक पोखरे में दो बाइक सवारों के गिर जाने से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा सुरक्षित बच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनों को इसकी सूचना मिलते ही पूरे परिवार में मातम छा गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम चौबेपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर निवासी विनय राजभर (23) पुत्र कल्लू राजभर अपने पत्नी पूजा राजभर (20) के साथ अपने ससुराल हृदयपुर आया हुआ था। जहां पत्नी को मायके छोड़कर पास ही रजनहिया गांव में स्थित अपने बुआ के घर पहुंचा। वहां से अपने फुफेरे भाई संजय राजभर (25) को साथ लेकर ससुराल जाने लगा। अत्यधिक शराब पीने के कारण अनियंत्रित होकर अचानक सड़क के किनारे स्थित पोखरे में जा गिरा। पोखरे जब दोनों डूब रहे थे तो उनकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने दोनों को बाहर निकाला। विनय की हालत गंभीर होने के कारण अस्पताल पहुँचाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। विनय राजभर की शादी 9 माह पूर्व ही पूजा राजभर (20) हुई थी। सूचना पाकर ससुराल और उसके घर में कोहराम मच गया मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार