शादी के लिए रखे लाखों के आभूषण चोरी


- चोरी गहनों की किमत लगभग पांच लाख


- नामदज ड्राइवर समेत पांच अज्ञात के खिलाफ रपट दर्ज


जनसंदेश न्यूज


चांदमारी।  शिवपुर थाना क्षेत्र के दांदूपुर गांव में बीती रात को लालजी यादव के घर में घुसकर चोरों ने बेटी की शादी के लिए बनवाकर रखे नकदी समेत लाखों के आभूषण चोरी कर लिए। भुक्तभोगी  ने चोरी का इल्जाम अपने ड्राइवर राज कुमार राजभर लगाया और उसके खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया। मामले जांच में पुलिस जुट गई है।


  जानकारी के अनुसार लालजी यादव आईसीडीएस विभाग में चंदौली में बड़े बाबू के पद पर कार्यरत है। घर में शादी के लिए गहने और नकदी रखी गई थी। दो मार्च को लड़की का विवाह होना था इसके पहले ही सारा सामान और नकदी चोरी होई। घटना के वक्त परिवार बरादमे में सोया था। महिलए भी एक मकरे में थीं। जानकारी के अनुसार चोर पीछे के रास्ते से घर में प्रवेश किया और सीढ़ी के रास्ते उतरे। जिस घर में महिलाएं सोयीं थी उस कमरे की खिड़की पर सुरक्षा के मद्देनजर बिस्तर डाल गया था ताकि कोई ताकझांक न कर सके। लेकिन शातिर चोर इस कदर घर में घुस की किसी को भनक तक नहीं लगी और तीन कमरों को खंगाल कर नकदी समेत लाखों के आभूषण उठा ले गए।


चोरी लगभग पांच लाख रुपये से ज्यादा की बताई जा रही हैं। आरोप किसी और पर नहीं बल्कि पीड़ित परिवार के ड्राइवर पर लगा है। भुक्तभोगी का कहना है कि ये काम किसी बाहरी व्यक्ति का नहीं है। क्योंकि इस कमरे में केवल और केवल ड्राइवर ही आता है। ऐसे में चोरी उसने ही की है। इधर कुछ दिनों से वह बच्चो संग छत पतंग उड़ाने जाता था। भुक्तभोगी ने ड्राइवर  समेत पांच अज्ञात के खिलाफ शिवपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार