शादी का झांसा देकर दो वर्षों से लगातार बना रहा था शारीरिक संबंध और अब किया इनकार, युवती ने लगाई गुहार



जनसंदेश न्यूज़
मड़ियाहूं/जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम एक राजापुर निवासी एक युवती ने एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। युवती द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई।
सूचना के मुताबिक राजापुर नंबर एक गांव निवासी एक 20 वर्षीय युवती ने  पुलिस को दिए अपने तहरीर में आरोप लगाया है कि कोठारी बरिया गांव थाना मछलीशहर निवासी सचिन यादव पिछले दो वर्षों से शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। अब जब मैंने उससे शादी के लिए कहा तो वह साफ इनकार कर रहा है। युवती द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376 के तहत प्राथमिक दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा