शादी का दिया झांसा, किया रेप और मांगी रंगदारी


-अंतरंग पल का वीडियो बनाया, वायरल करने की दी धमकी


- कैंट थाना पुलिस नहीं सुनी तो लगाई आलाधिकारियों से गुहार, तब दर्ज हुआ मुकदमा


जनसंदेश न्यूज 


वाराणसी। नाबालिक से दुष्कर्म करने व विरोध करने पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबन्ध बनाया, अंतरंग पलों के वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर सवा लाख रुपए रंगदारी वसूली और जबरन गर्भपात कराने के मामले में महिला चिकित्सक समेत पांच के खिलाफ सीओ कैन्ट के निर्देश पर कैंट थाना पुलिस ने रपट दर्ज की।


पांडेयपुर निवासिनी युवती ने आरोप लगाया कि वर्ष 2015 में सहपाठी सुनील यादव निवासी पहड़िया के द्वारा लंका के भगवानपुर निवासी अमित यादव से दोस्ती कराई और मोबाइल नम्बर लेकर अमित उसे बराबर परेशान करने लगा। विरोध करने पर लंका बुलाकर कमरे में मारने पीटने के अलावा ब्लेड से हाथ की नस काट दी और जबरन दुष्कर्म करते हुए जाति-सूचक शब्दों से अपमानित किया और धमकी देकर उसे चुप करा दिया गया। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी से बातचीत बंद कर दी और डर के मारे मुकदमा दर्ज नही कराया।


एकबार फिर आरोपी सुनील ने अमित की तरफदारी करते हुए शादी कराने का झांसा देकर मेलजोल बढ़ाया और शारीरिक शोषण किया। इसबीच युवती के गर्भवती हो गई। इसकी जानकारी होने पर उसने झांसा देकर मिलने के बहाने उसे पांडेयपुर 15 मार्च 2019 को बुलाया। युवती जब वहां पहुंची तो उसे एक निजी नर्सिंग होम में ले जाकर जबरन गर्भपात करा दिया। युवती के विवाह करने के लिये दबाव बनाने पर  28 मई 2019 को कोर्ट मैरिज के लिये कचहरी बुलाकर कागजात बनाने के नाम पर बीस हजार रुपए लिये और उसे टालते रहे।  इस कार्य में आरोपियों के कुछ मित्र भी सहयोगी रहे। आरोप है कि सम्पर्क करने पर अंतरंग पलों के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपए रंगदारी मांगी गई। लोक-लाज के भय से परिजनों से उसने पैसा लिया और कई किस्तों में देने की बात कह लाज बचाती रही। इस दौरान भी उसका उत्पीड़न जारी रहा। थक हार कर उसने परिजनों को आपबीती सुनाई और कैं ट थाने में कार्रवाई के लिए गुहार लगाई। लेकिन उसकी बातों को यहां नजरअंदाज कर दिया गया। कोई कार्रवाई नहीं होता देखा युवती ने आलाधिकारियों  तक अपनी बात पहुंचाई तब जाकर कैंट पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में आरोपी अमित,सुनील अभिषेक,वीर यादव निवासी भगवानपुर लंका, संजीत गुप्ता कांशीराम आवास शिवपुर और महिला चिकित्सक पता अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रपट दर्ज की।


           


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार