सीएए विरोध में फंसाए गए लोगों की मदद के लिए लीगल सेल
भगदड़ में मृत बच्चे के परिवार के सदस्यों से मिलीं प्रियंका
-छोटे भाई से पढ़ाई के बारे में पूछा, एक-एक कर सुनी सभी का दर्द
-शांतिपूर्ण आंदोलन करने वालों के साथ सरकार ने किया अन्याय
रवि प्रताप सिंह
वाराणसी। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध करने के दौरान गिरफ्तार किये गए आंदोलनकारियों और बीएचयू के छात्रों से मुलाकात करने शुक्रवार को वाराणसी पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बड़ा ऐलान किया। प्रियंका गांधी ने कहा कि शांतिपूर्ण आंदोलन करने वालों के साथ सरकार ने अन्याय किया है। आंदोलकारियों को जेल में डालना मानवता को शर्मसार करने वाला। सरकार के दमनकारी विचारों से डरने की जरूरत नहीं है। जिल लोगों को गंभीर धाराओं में फंसाया गया कांग्रेस उन्हें न्याय लीगल सेल बनाकर न्याय दिलाने का काम करेगी। एकता शेखर से उनकी बेटी चंपक के बारे में पूछा।
प्रोटोकॉल के अनुसार प्रियंका गांधी सबसे पहले भैसासुर घाट पर रविदास मंदिर पहुंचीं और दर्शन करने के बाद स्टीमर से गंगा के रास्ते पंचगंगाघाट स्थित श्रीमठ पहुंचीं। यहां मंजिला श्रीमठ में आंदोलनकारियों से मुलाकात की। 1.20 घंटे तक यहां प्रदर्शन में गिरफ्तार लोगों और बीएचयू के छात्रों से एक-एक कर मुलाकात की। बजरडीहा में विरोध प्रदर्शन के दौरान भगदड़ में मृत बच्चे के परिवार के सदस्यों से भी प्रियंका मिलीं। बच्चे के छोटे भाई से पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ली।
आंदोलनकारियों ने प्रियंका से कहा कि कांग्रेस इस बात की घोषणा करे कि सत्ता में आने पर सीएए को हटा दिया जाएगा। संविधान में ऐसी व्यवस्था होगी ताकि भविष्य में कोई सरकार इस तरह का कानून न बना सके। इस पर प्रियंका गांधी ने कहा कि जहां जहां कांग्रेस की राज्य सरकार है वहां कानून का विरोध हो रहा है। विरोध प्रदर्शन के दौरान जिन लोगों को गलत ढंग से फंसाया गया है, कांग्रेस उनकी कानूनी मदद करेगी। इस दौरान पूर्व मंत्री राजीव शुक्ला, पूर्व मंत्री अजय राय, पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, मेवालाल बागी, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
--------------------