सीएए प्रमाण-पत्र के लिए लगी होड़ 


जनसंदेश न्यूज 


शाहगंज /जौनपुर। नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद से नगर पालिका शाहगंज में जन्म प्रमाणपत्र बनवाने वालों की होड़ लगी है। इनमें अधिकतर उम्रदराज लोग हैंं।


नगर पालिका कार्यालय के मुताबिक दिसम्बर माह में 157 व्यक्तियों व 10 जनवरी तक 46 लोगों ने यानी कुल 203 लोगों ने कानून लागू होने के बाद प्रमाण पत्र का आवेदन किया है। जिसमें से 90 फीसदी 40 वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं। फिलहाल पालिका आवेदन के लिए एप्लीकेशन के साथ एफिडेविट आधार कार्ड माता पिता का आधार समेत शिक्षित हैं तो मार्कशीट व स्वघोषणा पत्र लिया जा रहा है।


ईओ दिनेश कुमार के मुताबिक जन्म के 21 दिन के अंदर आवेदन निशुल्क हैं। 21 दिन से एक वर्ष के अंदर सीएमओ के आदेश के बाद तथा एक वर्ष से अधिक पर एसडीएम के आदेश पर प्रमाण पत्र निर्गत होता है। प्रमाण पत्र बनवाने वालों की लिस्ट में 64 वर्ष के अलीगंज मोहल्ला निवासी जावेद आलम भी है। वहीं तहसील मुख्यालय पर निवास प्रमाण पत्र हेतु कानून लागू होने के बाद कुल 2651 लोगों ने आवेदन किया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार