सर्विंलास पर लगी थी चोरी की मोबाइल, ऐसे पकड़ में आ गया लुटेरा
आरोपियों के पास से मोबाइल बरामद
पूछताछ में चेन स्नेचिंग की घटना को किया स्वीकार
जनसंदेश न्यूज़
सारनाथ। स्थानीय पुलिस ने मोबाइल लुटेरे व चेन स्नेचर को पकड़कर शनिवार को जेल भेज दिया। उनके पास से चोरी की एक मोबाइल व दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया। हालांकि घटना को अंजाम देने में इनके तीन साथी अभी फरार हैं। पूछताछ में उन्होंने मवइया स्थित पानी की टंकी के समीप चेन स्नेचिंग की घटना को स्वीकार किया।
प्रभारी निरीक्षक सारनाथ विजय बहादुर सिंह ने बताया कि 18 नवम्बर 2019 को फरीदपुर स्थित रिंग रोड़ पर मुर्दहां, चोलापुर निवासी सूरज गौतम बाइक सवार तीन बदमाशों एक मोबाइल 35 सौ रुपया लूट लिए। इस बाबत थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान चोरी की मोबाइल को सर्विलांस पर लगा दिया गया। सर्विलांस सेल से जानकारी मिली कि चोरी की मोबाइल नेवादा, फूलपुर आजमगढ़ में मो. वासिफ चला रहा है।
उपनिरीक्षक धर्मराज शर्मा व उपनिरीक्षक मिथलेश कुमार ने मोहम्मद वासिफ को उसके घर से पकड़ लिया। इसके निशानदेही पर चांदपुर, चौबेपुर निवासी गोलू गौतम व रुस्तमपुर सुजहीं चौबेपुर निवासी आकाश यादव को पकड़ा गया। लूट व स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने में शामिल चांदपुर, चौबेपुर निवासी सिकंदर, अजय यादव व प्रिंस यादव फरार हैं। बताया कि सोने की चेन बरामदगी के साथ तीनों को पकड़ने की दबिश दी जा रही है। पकड़े गए तीनों आरोपियों से क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी पांडेय ने भी पूछताछ की।