सर्वेश्वरी समूह आश्रम में मनाया गया अवधूत भगवान का अनन्य दिवस, निराश्रितों में बांटे कपड़े



जनसंदेश न्यूज़
रेणुकूट/सोनभद्र। अघोर शोध एवं सेवा संस्थान क्रीं कुंड वाराणसी द्वारा संचालित श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा रेणुकूट आश्रम में अनन्य दिवस के अवसर पर निर्धन, गरीब महिलाओं व बच्चों में वस्त्र वितरित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नगर पंचायत अध्यक्षा निशा सिंह ने अवधूत भगवान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की। इसके साथ ही आसपास के गांवों से आई गरीब महिलाओं और बच्चों में साड़ी व अन्य कपड़े बांटे। 
आश्रम के मंत्री प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि आज ही के दिन मां अन्नपूर्णा ने साक्षात दर्शन देकर कई दिनों से तपस्यारत चल रहे अवधूत भगवान राम को भोजन और वस्त्र दिया था। तब से आज के दिन को अनन्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन गरीब, निराश्रित लोगों को वस्त्र दिया जाता है और प्रसाद रूप में भोजन कराया जाता है। बाबा सिद्धार्थ गौतम राम के दिशा निर्देशन में यह आश्रम सफलता पूर्वक समाज सेवा के कार्यों को कर रहा है। इस मौके पर आश्रम के प्रबंधक मदन मोहन, धनंजय सिंह, सुधाकर सिंह, राहुल सिंह, राजाराम, हेमंत सिंह, दीपेश जायसवाल सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार