सराफा व्यापारी हत्याकांड का सच उगलेंगे आरोपी

कोट के आदेश पर कैंट पुलिस को मिली 33 घंटे की रिमांड



जनसंदेश न्यूज 


वाराणसी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रणविजय सिंह की अदालत ने कैन्ट थाने के सराफा व्यवसायी सतीश चंद्र सेठ हत्याकांड के आरोपियों को कैंट पुलिस को 33 घंटे की रिमांड पर दिया है।


हुकुलगंज इलाके में 24 दिसंबर की रात तीन बदमाश सतीश चंन्द्र सेठ की ज्वैलरी की दुकान पर आये और करोबारी की हत्या करने के साथ आभूषण व नगदी की लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में  आरोपी नालपार केराकत निवासी राजेश सेठ, सिरसा प्रयागराज निवासी संदीप और सत्यम सेठ को गिरफ्तार जेल भेज दिया था। कैंट पुलिस ने इस मामले में कोर्ट में आवेदन कर आरोपियों की रिमांड मांगी थी जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने 33 घंटे तक पूछताछ का वक्त दिया है।


भूतप्रेत के चक्कर में ग्राम प्रधान समेत पांच को पीटा


सेवापुरी। भतसार गांव में मंगलवार की शाम भूतप्रेत के चक्कर में ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों को पट्टीदारों ने पीट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हाथी पीएचसी पर उपचार के लिए भेजा।


मौके पर पहुंची पुलिस ने  घायलों को हाथी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जानकारी के अनुसार पट्टीदार ये कहते हुए ग्राम प्रधान अरविंद सिंह के घर धमक आये और प्रधान के उपर भूत करने की बात कह लाठी डंडे से पीटना शुरु कर दिया। इस दौरान बीच बचाव में आये अम्बुल हुसैन,प्रदीप सिंह,सुगरावती सिंह और नित्या सिंह को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। ग्राम प्रधान की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार