सराफा हत्याकांड में  लूट का माल बरामद


रवि सिंह 
 वाराणसी। हुकूलगंज में सराफा की हत्या के मामले में रिमांड पर लिये गए तीनों आरोपियों की निशानदेही पर केराकत स्थित  उनके घर से पुलिस ने सोने के आभूषण, एक मोबाइल फोन के अलावा कुछ कपड़े बरामद करने का दावा किया।
 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रणविजय सिंह की अदालत ने कैन्ट के हुकूलगंज में सराफा कारोबारी की हत्या और लूट के मामले में तीन आरोपियों नालापार केराकत जौनपुर निवासी राजेश सेठ, सिरसा प्रयागराज निवासी संदीप और सत्यम सेठ को 33 घण्टे के पुलिस कस्टडी रिमांड पर  दिया था। कैन्ट पुलिस ने आरोपियों को लेकर पहले मीरजापुर और बाद में जौनपुर के केराकत स्थित घर ले गयी। पुलिस के अनुसार मामले से सम्बंधित 13 ग्राम सोने के जेवरात,मोबाइल फोन व कपड़े वहां से बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली।    


15 जनवरी से खुलेगा साइबर क्राइम थाना

जिले में साइबर क्राइम के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए शासन की ओर से सारनाथ में 15 जनवरी से साइबर क्राइम थाना खोल दिया जाएगा। अपर मुख्य सचिव गृह का पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मिलते ही साइबर थाना बनाने की प्रक्रिया में गुरुवार को स्थानीय थाना प्रभारी एवं आधुनिक स्वागत केंद्र के प्रबंधक ने गुरुवार को भवन का निरीक्षण किया।
 पुरातात्विक संग्रहालय के सामने स्थित आधुनिक स्वागत केंद्र में 650 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बने भवनों में साइबर क्राइम एवं पर्यटक थाना बनना है। थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह व आधुनिक स्वागत केंद्र के प्रबंधक आर डी अग्रवाल ने भवन का निरीक्षण कर अपने उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी। इस दौरान उन्होंने  दुकानदारों को दुकान खाली करने का निर्देश दिया। प्रभारी निरीक्षक सारनाथ विजय बहादुर सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम थाना 15 जनवरी को खोल दिया जाएगा। इसके लिए काम तेजी से चल रहा है। इसमें एक क्राइम इंस्पेक्टर सहित साइबर क्राइम से जुड़े अधिकारी होंगे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार