सराही गयी वकील भारती की कविता

बीाएचयू एनएसएस की ओर से आयोेजन 
दिव्यांग साहित्यिक महोत्सव के दूसरा दिन


जनसंदेश न्यूज 
वाराणसी। बीएचयू राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से चल रहे दिव्यांग साहित्यिक महोत्सव के दूसरे दिन विविध कार्यक्रम हुए। इसके तहत दो भागों में विभक्त कार्यक्रम की शुरूआत कविता पाठ से हुआ। वकील भारती की कविता इंसान के नाम पर को लोगों ने खूब सराहा वहीं इंद्रजीत साकेत कुमार द्वारा स्वरचित संस्कृत कविता पाठ की लोगों ने खूब सराहा। इस तीन दिवसीय दिव्यांग साहित्यिक महोत्सव में कई प्रतिभागियों ने कहानी लेखन में भी हिस्सा लिया कहानी लेखन में हिस्सा लेने वालों में माया गुप्ता, सरिता कुमारी, सुधांशु पांडे, अविनाश कुमार दुबे, मुस्कान सिंह आदि के नाम प्रमुख हैं।
भारत के संविधान के विविध पक्षों पर आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में ऋषभ कुमार चौरसिया और अंगद कुमार सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दूसरा स्थान दीपक कुमार और मुन्ना कुमार को प्रदान किया गया तीसरा स्थान सुधांशु पांडे परशुराम दुबे और सतीश कुमार को प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में स्वरचित कविता का पाठ किया गया। इसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, इसमें भाग लेने वाले छात्रों में वकील भारती, देवेंद्र शुक्ला, सतीश मिश्रा, प्रशांत ठाकुर, त्रिशला पाठक, इंद्रजीत, साकेत कुमार , अनिल लोढ़ा, आकाश रंजन, राकेश प्रजापति आदि के नाम प्रमुख हैं। 
एक भारत श्रेष्ठ भारत भाषण  प्रतियोगिता
 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' विषयक भाषण प्रतियोगिता में वक्ताओं ने भारत की विविधता की जानकारी दी। उसकी महानता का बखान किया। वक्ताओं ने कहा कि भारत दुनिया का एक ऐसा राष्ट्र  है जहां एकता हमें दिखाई देती है और हम यह कहते हैं कि अनेकता में एकता हिंद की विशेषता। 
भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वालों में सर्व मुन्ना सिंह, सुधांशु पांडे, परशुराम दुबे, सतीश मिश्रा, जितेंद्र कुमार, संदीप कुमार चौहान, ऋषभ कुमार चौरसिया, दीपक कुमार आदि के नाम प्रमुख हैं।
लुई ब्रेल  पर निबंध लेखन
भोजन के उपरांत निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने लुइ ब्रेल का व्यक्तित्व और कृतित्व विषय पर निबंध लेखन का कार्य किया।  इसमें भाग लेने वालों में  त्रिशला पाठक, देवेंद्र शुक्ला, अनिल लोढ़ा, दीपक कुमार, अंगद सिंह मुस्कान सिंह, नाजनीन, माया गुप्ता, सरिता कुमारी, अविनाश सिंह आदि के नाम प्रमुख हैं। 


तीन दिवसीय दिव्यांग साहित्य महोत्सव का समापन कल राष्ट्रीय सेवा योजना काशी हिंदू विश्वविद्यालय भवन में आयोजित  किया जाएगा जहां इन प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। 
 बाला लखींद्र  
कार्यक्रम के संयोजक और  कार्यक्रम समन्वयक 
एनएसएस बीएचयू


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार