सपा नेता पर बलवा व छेड़खानी का मुकदमा
विवादित जमीन पर कब्जे करने का आरोप
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। स्थानीय थाना क्षेत्र के खेवशीपुर गांव में मंगलवार को विवादित जमीन पर कब्जे के लिए पहुंचे पूर्व जिला पंचायत सदस्य व सपा नेता योगेश सिंह समेत लगभग दर्जन भर लोगों पर लोहता थाने में बलवा, मारपीट व छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार लोहता के खेवशीपुर गांव में एक विवादित जमीन पर विगत कई वर्षों से मुकदमा चल रहा है, मुकदमें के दौरान ही बीते वर्ष में पूर्व पंचायत सदस्य व सपा नेता योगेश सिंह ने उक्त जमीन का रजिस्ट्री करा लिया, तभी से कई बार कब्जे का प्रयास किया गया। किन्तु पूर्व से भूमि विवाद न्यायालय में लम्बित होने के कारण कब्जा नहीं हो सका।
चोटिल वादी राकेश सिंह का आरोप है कि मंगलवार को सुबह लगभग 10 बजे पूर्व जिला पंचायत सदस्य व कालोनाइजर योगेश सिंह अपने लगभग दर्जन भर साथियों के साथ पहुंचकर जमीन पर कब्जे का प्रयास करने लगे। इसकी भनक लगते ही मौके पर पहुंचे राकेश सिंह, उनके भाइयों व महिलाओं ने विरोध किया तो कब्जा करने आये लोगों ने उन्हें धमकाते हुए मारने लगे। महिलाओं से अभद्रता किया गया। वादी राकेश सिंह ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को 112 पर दिया, पुलिस के आने की आहट और ग्रामीणों के जुटने पर कब्जा करने आए लोग भाग गये।
चोटिल किसान व महिलाओं ने घटना की लिखित सूचना लोहता थाने पर दिया । इस संदर्भ में धारा 147, 323, 504, 506, 354 आईपीसी के अंतर्गत मामला दर्ज कर पुलिस ने चोटिल लोगों का मेडिकल मुआयना कराया।
पीएफ गबन के मामले में एक गिरफ्तार
भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड में हुए लाखों के पीएफ गबन मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों में से एक आरोपी रविन्द्र कुमार को कैन्ट पुलिस ने गोरखपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया।
मकबूल आलम रोड स्थित कार्यालय में तैनात कर्मियों की मिलीभगत से पूर्व सैनिकों के पीएफ का पैसा हड़पने का मामला सामने आया था। इस मामले में कैन्ट थाने में धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में पहले से ही मुकदमा दर्ज है। 10-10 हजार का इनाम घोषित होने के बाद से सभी चारो आरोपी संजय कुमार वर्मा, महेंद्र प्रताप सिंह, देवव्रत राय व रविन्द्र कुमार फरार चल रहे थे। इसी बीच मुखबिर के सूचना पर कि मामले का एक आरोपी रविन्द्र कुमार इस समय अपने गांव सप्ता चौरचौरी गोरखपुर में छूप कर रह रहा है। सूचना पर अर्दली बाजर चौकी प्रभारी पवन कुमार अपने सहयोगी लालपुर चौकी प्रभारी राहुल रंजन व हमराहियों के साथ वहां पहुंच कर रविन्द्र को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।