संवासिनी गृह की दिवार फांद कर दो संवासिनी भागी


खोजबीन के बाद एक को कुछ दूरी पर पकड़ा, दूसरी अब भी पकड़ से दूर 

जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। जैतपुरा थाना क्षेत्र स्थित राजकीय पश्चातवर्ती देखरेख संगठन (संवासिनी गृह) से सोमवार को दो संवासिनियां परिसर की दीवारी फांद कर पलायित हो गई। मामले की जानकारी होने पर संवासिनी गृह के कर्मचारियों ने तत्काल खोजबीन शुरु की तो कुछ ही दूरी पर एक संवासिनी को पकड़ लिया। जबकि दूसरी संवासिनी का देर शाम तक पता नहीं चल सका। इस प्रकरण में संवासिनी गृह की वार्डन सरोज सिंह ने देर शाम जैतपुरा थाने में तहरीर देकर धारा-223 के तहत मुकदमा दर्ज कराया। उसके बाद पुलिस संवासिनी की तलाश में जुट गयी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा