संदिग्धों का पीछा कर पुलिस की जीप खाई में गिरी, थाना प्रभारी सहित दरोगा घायल
गंभीर रूप से जख्मी थाना प्रभारी वाराणसी हुए रेफर
जनसंदेश न्यूज़
सोनभद्र। संदिग्धों का पीछा कर रही पुलिस की जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिसमें थाना प्रभारी और दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां उनका ईलाज किया जा रहा है।
सूचना के मुताबिक विन्ढमगंज थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति बाइक से कहीं भाग रहे है। जिसके बाद वें संदिग्धों के वाहन की पहचान कर उनका पीछा करने लगे। इसी बीच उनकी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिसमें थाना प्रभारी सहित उपनिरीक्षक कृष्ण अवतार सिंह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। दोनों को ही दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
हादसे में प्रदीप सिंह को चेहरे में ज्यादा चोट लगी है, दोनों का ही सामुदायिक स्वास्थ्य दुद्धी में इलाज शुरु किया गया। हालांकि हादसे में गंभीर अंदरुनी चोट होने की वजह से गंभीर हालत में उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है।