संदिग्ध परिस्थितियों में आॅटो चालक की मिली लाश
-परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
-पांच पट्टिदारो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
जनसंदेश न्यूज
पिंडरा। फूलपुर थाना क्षेत्र के घोघरी गांव में गुरुवार की सुबह घर के सामने बने मड़हे में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक तौर पर पुलिस इस मामले को पुरानी रंजिश मानकर चल रही है। वहीं मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों संग फॉरेंसिक जांच टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किया। हालांकि इस दौरान कोई ठोस सुराग टीम को नहीं मिली। मृतक के बड़े भाई अनिल गिरी की तहरीर पर पांच पट्टिदारों के खिलाफ धारा 302 व 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
घोघरी निवासी महेंद्र गिरी का पुत्र सुनील उर्फ डब्लू गिरी (35) खुद का आॅटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार की बीती रात वह नौ बजे भोजन के बाद अपने पुत्र आकाश (12) और यश (10) के बगल में खाट पर सो गया। सुबह उसके घर के सामने स्थित भानु पटेल के बाउंड्री वाल के अंदर बने मड़हे में औंधे मुंह गिरा मिला। उसके नाक से खून रिस रहा था। इसकी जानकारी तब हुई जब सुबह भोनू की बहू भैस को चारा देने मड़हे में गई। देखा तो उसके मड़हे में सुनील का मृत अवस्था में लटका था। उसने फैरन इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। परिजनों की सूचना पर एसपीआरए एमपी सिंह, सीओ अनिल राय, थाना प्रभारी सनवर अली संग फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच और जांच पड़ताल की।
पुलिस जांच में मृतक का बड़ा बेटा आकाश ने बताया कि रात एक बजे वो शौच के लिए उठा तो देखा कि पापा बेड पर नहीं हैं। दरवाजा भी बाहर से बन्द था। उसने बगल के लड़के को फोन कर दरवाजा खुलवाया और शौच के बाद सो गया। सुबह घटना की जानकारी हुई। वहीं, सूत्रों की माने तो मृतक का पड़ोसियों से आपसी रंजिश चल रही थी। दबी जुबान तो लोग इसे आशनाई में हुई हत्या भी बता रहे हैं। हालांकि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।
शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान
इंस्पेक्टर सनवर अली ने बताया कि मृतक के शरीर पर कही भी चोट के निशान नहीं मिले। केवल नाक से खून रिस रहा था। मृतक लुंगी गंजी पहने था पैर में चप्पल था। प्रकरण की जांच सभी बिंदुओं को लेकर की की जा रही है। उन्होंने बताया कि भाई अनिल की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराते हुए जांच में जुट गई।