संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव

 



घर से पांच सौ मीटर दूर गुरुधाम में मिली लाश


परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप


जनसंदेश न्यूज 


वाराणसी। गुरुधाम कॉलोनी स्थित अधिवक्ता के मकान में केबल कर्मी की लाश मिलने से हड़कम मच गया। घटना घर से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर घटी।  उसका शव अधिवक्ता दिनेश गिडोडिया के मकान के पिछले हिस्से की बालकनी में की फर्स पर पड़ा था। घटना क्षेत्र में आग की तरह फैली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधिवक्ता के यहां लगे डीवीआर को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरु कर दी हैं। पुलिस पूछताछ के लिए विनोद के दो साथियों को हिरासत लिया है।  वहीं मृतक के घर वालों ने हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


इंस्पेक्टर भेलुपुर राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि काशीनाथ गुप्ता के तीन बेटों में ये सबसे बड़ा था विनोद बड़ा था। विनोद की बाइक नबावगंज चौराहे पर मिली ऐसे में शव अधिवक्ता के घर में कैसे पहुंची इसकी जांच चल रही। ये भी हो सकता है कि किसी दूसरे मकान से भी नीचे फेंका जा सकता है। हालांकि ये जांच का विषय और पुलिस इसपर काम कर रही है। कुछ अन्य जानकारियां मिली जिसमें ये पता चला है कि वह सट्टा भी खेलता  था। सभी बिंदुओं को जांच के दायरे में रखकर पड़ताल की जा रही है। 


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार