सैयदराजा पुलिस का यह चेहरा देख आप भी करेगें खूब तारीफ

भूख से बिलख रहे चालकों के बीच बांटा लंच पैकेट



जनसंदेश न्यूज 
सैयदराजा।  जनपद के बिहार-यूपी की सीमा से लगे कर्मनाशा नदी नेशनल हाइवे पर बने पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण कई दिनों से खड़े रह रहे ट्रक चालक भूख-प्यास से बिलख रहे थे, जिनकी पीड़ा को देखकर एसपी हेमंत कुटियाल के निर्देश पर सीओ कुंवर प्रभात व थाना प्रभारी सैयदराजा संतोष राय की ओर से विगत दो दिनों से जाम में फंसे ट्रक चालकों के बीच लंच पैकेट का वितरण कराया जा रहा है। 
सैयदराजा पुलिस के इस कार्य व सहयोग को ट्रक चालकों ने जमकर सराहा। कहा कि पुलिस ने ऐसे वक्त में उनकी मदद की है, जब हम सभी के पास पैसे खत्म हो चुके हैं और तमाम तरह की विषम परिस्थितियां हम सभी को घेरे हुई है। यदि पुलिस द्वारा विगत दो सप्ताह से जाम में फंसे चालकों में भोजन का वितरण नहीं हुआ होता तो कई चालक भूखे पेट रहने को विवश हो जाते है। इस कड़ी में रविवार को सैयदराजा थाना प्रभारी संतोष राय स्वयं हाथों में लंच पैकेट लेकर चालकों के बीच वितरण किया और उनकी समस्याएं भी जानी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा