सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जा भिड़े बाइक सवार युवक, एक की मौत


जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर सिकरारा बाजार के समीप की घटना 
गंभीर रूप से घायल एक युवक का चल रहा इलाज




जनसंदेश न्यूज़
सिकरारा/जौनपुर। जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर शुक्रवार की रात दो बाइक सवार युवक सिकरारा बाजार के समीप किनारे गिट्टी लदे एक ट्रक में जा भिड़े। दुर्घटना के दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गम्भीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बाबत जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी जिले के हरहुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मड़वा (लमही) गांव निवासी दिलीप कुमार मोदनवाल उर्फ छोटू (22) विगत दो माह से गुलजारगंज बाजार में एक हलवाई की दुकान पर रहकर मजदूरी करता था। शुक्रवार की रात सिकरारा बाजार पुरानी बाजार में एक तेरहवीं में खाना बनाने का काम करने के बाद वह गुलजारगंज निवासी ईश्वर प्रसाद जायसवाल उर्फ शोनू (15) के साथ सिकरारा चौराहा पर चाय पीने के लिए मोटरसाइकिल से गये थे। 



चाय पीकर वे लोग पुनः वापस लौट रहे थे कि राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल के सामने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से जाकर टक्कर मार दी। जिससे स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि दिलीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ईश्वर प्रसाद को लोग 108 एम्बुलेंस सेवा से जिला अस्पताल ले गए, जहां हालत गम्भीर होने पर उनको बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। वहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। 
शनिवार की सुबह सूचना होने पर मृत दिलीप का भाई भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के पीएम हाउस में रखकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार