सड़क दुर्घटना में घायल हुए ऑटो चालक का शव गांव में पहुंचते ही मचा कोहराम


ऑटो चलाकर करता था परिवार का जीविकोपार्जन




जनसंदेश न्यूज
सीखड़/मिर्जापुर। कछवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत खैरा गांव निवासी एक युवक आटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार को कार सवार को बचाने के चक्कर में ऑटो पलट गई। जिससे 25 वर्षीय युवक की घटनास्थल में मौत हो गई। जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम होने के बाद युवक का शव जब गांव पहुंचा तो गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी और शोक संवेदना देने वालों का तांता लग गया। 
बताया जाता है कि खैरा गांव निवासी दिलीप राजभर पुत्र राम नरेश अपने साथी खैरा गांव के छोटे लाल राजभर के साथ छोटेलाल की लड़की की खिचड़ी पहुंचाने गया था। लौटते समय टेंपो पलटने से मौत हो गई। गांव में मौत की खबर आग की तरह फैल गई। गांव के लोगों का घर पर ताता लगा रहा। दिलीप राजभर वाराणसी में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में गाड़ी चलाता था। प्रत्येक दिन घर से आता-जाता था। वाराणसी रविवार को भी ट्रांसपोर्ट में गाड़ी चला कर के घर वापस आया था। अपने परिवार का भरण पोषण करता था। 
कुरु तिराहा कालिका धाम थाना कपसेठी पुल के पास रविवार की देर शाम को आटो पलट जाने से दिलीप राजभर 25 की मौत हो गई। हादसे में छोटे लाल राजभर 41 और ऑटो चालक अनिल राजभर 32 घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। छोटे लाल राजभर ऑटो चालक अनिल राजभर के साथ खिचड़ी लेकर नंदलाल राजभर धौकलगंज के यहां गए थे। बताया जाता है कि सामने से तेज गति से आ रही कार को बचाने के चक्कर में टेंपो असंतुलित होकर पलट गई। मृतक को एक पुत्र है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार