सारनाथ में खुलेगा साइबर थाना, शासन से मिल चुकी हैं अनुमति  


-अधिकारियों ने किया स्वागत केंद्र का निरीक्षण 


जनसंदेश न्यूज


सारनाथ। साइबर क्राइम पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस की ओर से साइबर थाना खोलने की योजना है। इस बाबत साइबर क्राइम के सीनियर इंस्पेक्टर नफीस अहमद के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को आधुनिक स्वागत केंद्र का निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि देश विदेश के पर्यटकों की सुरक्षा एवं उनसे संबंधित मामलों का त्वरित निस्तारण के लिए पर्यटक थाना खुलना प्रस्तावित है। शासन की ओर से इसकी मंजूरी मिल चुकी है। वहीं पर्यटक थाना के साथ पुलिस विभाग द्वारा अब साइबर थाना खोलने की तैयारी है। इस संबंध में सर्वे करने आये सीनियर इंस्पेक्टर नफीस अहमद ने बताया कि सर्वे करने के बाद इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। मंजूरी मिलने के बाद थाना निर्माण का कार्य शुरू होगा। इस मौके पर एस आई शरद चंद्र, एस आई डी के सिंह उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा