सामूहिक विवाह में दुल्हनों सजाने के लिए शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाना पड़ा महंगा, एबीएसए हुए निलंबित


जनसंदेश न्यूज़
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में दुल्हनों को सजाने के लिए शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाना एबीएसए को भारी पड़ गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बीईओ निलंबित करते हुए इस मामले की जानकारी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को सौंप दी है।  
बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में दुल्हनों को सजाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ ध्रुव प्रसाद जायसवाल ने 20 शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई थी। उन्होंने सभी शिक्षिकाओं को सुबह 9 बजे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया था। इस बात सूचना जैसे ही फैली वैसे ही बीएसए ने एबीएसए के आदेश को निरस्त कर दिया था।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा