सामाजिक समरसता से हो हिन्दू राष्ट्र का नवनिर्माण
जनसंदेश न्यूज
बलिया। परिखरा मण्डी समिति में सांघिक गीत के साथ बुद्धवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मकर संक्रांति उत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र ग्राम विकास प्रमुख मा. चन्द्रमोहन जी द्वारा भारत माता, प.पु.डॉक्टर केशवराव बलिराम हेडगेवार व माधवराव सदाशिवराव गोलवल्कर (श्रीगुरुजी) जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात ध्वजारोहण किया गया।
मुख्य अतिथि ने सम्बोधन में कहा कि मकर संक्रांति समाज से छुआछूत और रूढ़ियों को समाप्त कर समरसता एवं स्वाभिमान जगाने का पर्व है। उन्होंने कहा कि जब तक हिन्दू समाज संगठित नहीं होगा, भारत माता के अस्तित्व पर खतरे के बादल मंडराते रहेंगे। जिस प्रकार गुड़ स्वयं को अग्नि में तपाकर व गलाकर बिखरे हुए तिल के दानों को अपने साथ जोड़ लेता है और एक स्वादिष्ट व्यंजन का निर्माण करता है, ठीक उसी प्रकार हमें भी गुड़ की भूमिका निभानी है और स्वयं को तपाकर अपने सम्पूर्ण हिन्दू समाज को एकता के सूत्र में पिरोना है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति के दिन समाज के सभी वर्गों के साथ सहभोज का आयोजन करता है। इसके बाद संघ प्रार्थना के पश्चात हजारों स्वयंसेवको व लोगों ने साथ बैठकर स्वादिष्ट खिचड़ी खाकर सामाजिक समरसता का परिचय दिया। इस अवसर पर जिला प्रचारक मारुति नन्दन, ओम प्रकाश राय, सत्यमित्र, श्रेयांश, आशीष, मोहित, बृजमोहन, श्रीप्रकाश, करुणेश, गिरीश नारायण जी, जितेंद्र मिश्र आदि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सह जिला संघचालक डॉ. विनोद सिंह एवं संचालन महेन्द्र प्रताप जी ने किया।