रोडवेज और ट्रक की टक्कर में आठ यात्री घायल


 


जनसंदेश न्यूज 


मिर्जामुराद।  सुबह सघन कोहरे के बीच मंगलवार की सुबह खोचवां (भेडहरा) के पास हाइवे पर रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर में आठ यात्री घायल हो गए। हादसे में बस का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं दुर्घटना के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया।


जानकारी के अनुसार हादसा घने कोहरे वजह से हुआ। बस और ट्रक का एक हिस्?सा आपस में टकरा गया। इस दौरान सुरेश (37), सावित्री (38),रमाशंकर यादव(53),प्रदीप कुमार सरोज (27),मंजीत सिंह (50) राना कश्यप (40), चालक सुरेश दूबे (52) कमलेश उपाध्याय (51) गंभीर चोट आयी अन्य चार लोगों को हल्की चोट आयी। गंभीर रूप से घायल चालक और परिचालक को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा