रोड किनारे खड़ी ट्रक में घुुसी बाइक, एक की मौत
गंभीर रूप से घायल दो लोगों का चल रहा ईलाज
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। शहर के कपसेठी थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक अनियंत्रित बाइक रोड किनारे खड़ी ट्रक में जा घूसी। जिसमें बाइक सवार एक 60 वर्षीय अधेड़ की जान चली गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दोनों का ईलाज किया जा रहा है।
सूचना के मुताबिक भरहरिया निवासी मदन राजभर, बरस्ता गांव निवासी बुझारत राम और सनीराम अपनी बाइक से भदोही मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। इसी बीच दौलतिया पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर वहां खड़े ट्रक में जा घुसी। जिसमें तीनों गंभीर रूप से चोटिल हो गये।
आनन-फानन में मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सेवापुरी स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये। जहां चिकित्सकों ने मदन राजभर को मृत घोषित कर दिया। उधर परिजनों को सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।