रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, परिजनों लगाया हत्या का आरोप


जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर।  देहात कोतवाली क्षेत्र के आमघाट रेलवे क्रॉसिंग के पास संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। देहात कोतवाली क्षेत्र के आमघाट रेलवे क्रॉसिंग के पास संदिग्ध परिस्थितियों में दिनेश पासी उर्फ बितनु पासी पुत्र हरिहर उम्र 23 वर्ष का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना था कि युवक को उसके ही गांव के दो लोग रात में कहीं ले जाने के नाम पर ले गए थे, जहां सुबह आमघाट रेलवे क्रासिंग के पास शव मिला। मृतक युवक अपने ननिहाल में रहता था। ट्रैक युवक का शव स्थानीय लोगों ने देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान किया तो युवक की पहचान हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों में चचार्ओं का बाजार गर्म हो गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं परिजनों को आरोप है कि युवक की हत्या कर उसके शव को ट्रैक पर फेक दिया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार