रेलवे ट्रैक पार करते समय चपेट में आने से अधेड़ की मौत
घटना की सूचना के बाद परिजनों में मचा कोहराम
जनसंदेश न्यूज़
बाराचवर/गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर डेहमा रेलवे स्टेशन से पश्चिम सिग्नल के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय एक अधेड़ की कटकर मौत हो गई। रेलवे के द्वारा इसकी जानकारी जिला स्थित अधिकारियों सहित जीआरपी को दी गई।
करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पतार निवासी हामिद अंसारी पुत्र बशीर अंसारी उम्र लगभग 60 वर्ष किसी काम से गांव से ताजपुर को जा रहा था। ताजपुर स्टेशन से पहले वह उत्तर की तरफ से दक्षिण की तरफ रास्ते को पकड़ने के लिए रेलवे ट्रैक को पार करना चाहा इसी बीच बलिया से वाराणसी की तरफ जा रही सवारी गाड़ी आ गई। जिसकी चपेट में आ गया। जिससे कटने से उसकी मौके पर ही मौत हो।
उसके घर व आसपास के लोगों ने बताया कि वह कम सुनता था। इसी की वजह से यह हादसा हुआ। इसकी खबर उसके परिजनों तक पहुंची तो परिजनों के बीच कोहराम मच गया। मृतक युवक की पत्नी शाहिदा खातून व बेटे का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।घटना के बाद स्टेशन मास्टर ताजपुर द्वारा इसकी सूचना जीआरपी गाजीपुर को दे दी गई। परिजन सहित आसपास के लोगों में गम का माहौल है।