रक्तदान महादान का संदेश
वाराणसी। श्री गीता सोसाइटी के तत्वावधान में रविवार कोे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के ब्लड बैंक में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
संस्था से कई लोगों ने शिविर में हिस्सा लिया और रक्तदान महादान का संदेश दिया। रक्तदान करने वालोंंं में धीरज कस्यप, अविक शर्मा, अनिता सेट, सरफराज अहमद, केशव केडिया,अनिता सिंह, प्रदीप पाण्डे, मोहित खन्ना, सन्नी मौर्या, वृन्दा अग्रवाल, दुर्गा कस्यप, आनंद पटेल ने हिस्सा लिया।
इस महत्वपूर्ण मोके पर संस्था के अध्यक्ष स्वामी त्रिगुणतितनन्दा पूरी ने भी रक्तदान किया।