रात में रहस्यमय ढ़ंग से लापता हुई किशोरी गांव के ही एक घर से हुई बरामद


पुलिस ने दो नाबालिग लड़कों व एक महिला को किया गिरफ्तार 




जनसंदेश न्यूज़
दुल्लहपुर/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव में विगत 11 जनवरी की रात्रि रहस्यमय ढ़ंग से लापता हुई किशोरी को पुलिस ने गुरूवार को गांव के ही एक अन्य युवक के घर बरामद किया। पुलिस ने लड़की के साथ दो नाबालिग लड़के व एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। 
सूचना के मुताबिक मोलनापुर गांव के कक्षा आठ की छात्रा अंजू यादव उम्र (14) 11 जनवरी को रात में रहस्यमय में ढंग से गायब हो गई थी। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद थाने में गुमशुदगी का तहरीर दिए थे। इसी बीच थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी को गुरुवार सुबह 8.00 बजे गांव के राज उर्फ लाला चौहान के घर से लड़की को बरामद कर लिया साथ ही दो नाबालिग लड़के व एक महिला को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।  
थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि नाबालिक लड़की राजा चौहान उर्फ लाला के घर से बरामद हुई है। साथ ही अजीत तथा करन चौहान को गिरफ्तार किया गया है। एक महिला बिंदु को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बिंदु को नायकडीह रेलवे हाल्ट से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेजा गया है। लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गयाा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार