रात के अंधेरे में अराजक तत्वों ने महिला को लाठी-डंडे से पीटा, गंभीर


जनसंदेश न्यूज 
हल्दी/बलिया। थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव में रविवार की रात शौच करने गई एक महिला को अराजक तत्वों द्वारा लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया गया। महिला के चिल्लाने की आवाज सुन कर स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीएचसी सोनवानी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी। प्राप्त सूचना के अनुसार सोनवानी निवासी दुर्गावती देवी उर्फ जलुई (48) की शादी विहार के सिवान जिला में हुई थी। वह अपने पति कृष्णा गुप्ता की मृत्यु के पश्चात अपने एक लड़का तथा दो लड़कियों के साथ अपने मायके सोनवानी में रहती थी तथा चाट-समोसा की दुकान चला कर अपनी जीविका चलाती थी। रविवार की देर रात खेत में शौच करने गयी थी, जहां अराजक तत्वों ने उसे लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार