राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक को छेड़खानी में फंसाने की धमकी
-डर के मारे घर छोड़ा और शहर में रहने को विवश
-पुलिस आधाधिकारियों से लगाई मदद की गुहार, थाने में दिया प्रार्थना पत्र
जनसंदेश न्यूज
मिर्जामुराद। थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी राष्ट्रपति पुरस्कृत एवं किसान इंटर कालेज में इतिहास के प्रवक्ता सुरेन्द्र तिवारी व उनके परिवार को एक महिला द्वारा बलात्कार और छेड़खानी के मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवा दिए जाने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। डर के मारे शिक्षक गांव छोड़ अब शहर में रहने को विवश है। हालांकि इस मामले में संन्धित थाना और आलाधिकारियों को जानकारी शिक्षक ने दी है।
आरोप है कि मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी राष्ट्रपति पुरस्कृत एवं शिक्षक सुरेंद्र तिवारी कि 40 वर्ष पूर्व बनी चारदीवारी को पिछले एक जनवरी को गांव के कुछ दबंगों द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था। इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा गांव के ही चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया था। जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मुकदमे से नाराज विपक्षियों ने बदले की भावना से आए दिन तरह-तरह की धमकी शिक्षक दे रहे हैं। शिक्षक का आरोप है कि अब विपक्षी परिवार की एक महिला द्वारा यह धमकी दी जा रही है कि तुम अपनी जमीन छोड़ दो वर्ना मैं तुम्हें बलात्कार या छेड़खानी के मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवा दूंगी।
महिला की धमकी से डर कर शिक्षक घर छोड़कर शहर में अपना आशियाना बना लिया है। थाना प्रभारी सुनील दत्त दुबे ने बताया कि शिक्षक सुरेंद्र तिवारी की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट गाली-गलौज तथा जान से मारने की धमकी के साथ बाउंड्रीवाल ध्वस्त किए जाने के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।