रामनगर औद्योगिक एरिया के बंद प्लाट पर चल रहा था बड़ा रैकेट, पहुंची पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार
60 लाख की अवैध देशी शराब के साथ 5 तस्कर धराएं
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल द्वारा दिए गए निर्देश के तहत सोमवार को मुगलसराय कोतवाली व क्रांइम ब्रांच पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की। पुलिस ने 5 अन्तर्प्रान्तीय शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए 60 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्तों को औद्योगिक नगर एरिया के एक बंद पड़े प्लांट पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया।
सूचना के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय शिवानन्द मिश्र को मुखबिर द्वारा जनपद में अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप आने की सूचना प्राप्त हुई। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों के साथ औद्योगिक नगर क्षेत्र मुगलसराय के बन्द पड़ी के प्लान्ट नं0 एफ33 आरके फैब्रीकेटर्स इण्डस्ट्रियल एरिया पहुंची पुलिस ने छापेमारी करते हुए 65240 शीशी 180 एमएल व 1440 शीशी 750 एमएल अपमिश्रित शराब बरामद किया। पुलिस व क्रांइम ब्रांच की टीम ने मौके से पांच शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम आनंद बोस निवासी लक्सा वाराणसी, शिवाजी मौर्या निवासी मुगलसराय, अजय कुमार निवासी रामनगर, शैलेश कुमार निवासी जमालपुर, मिर्जापुर व तुलसी विश्वकर्मा निवासी पटनवां मुगलसराय बताया। यह भी बताया कि बिहार में शराबबन्दी होने की वजह से हरियाणा से बिना रैपर लगी हुयी शराब लाकर यहां गोदाम में एकत्र करते हैं तथा नकली रैपर की व्यवस्था इन बोतलों शिशियों पर चिपकाकर बिहार राज्य व अन्य जगहों पर मांग के अनुसार भेजते हैं। जिससे हमें अच्छा मुनाफा मिल जाता है।