राज्यस्तरीय फुटबाल का हुआ आगाज, बराबरी पर छूटा पहला मैच


जीत-हार से ज्यादा खेल में भाग लेने का महत्व-हैदर अली खान



जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चन्दौली। अमर वीर इंटर कॉलेज मैदान पर आज़ाद मुस्लिम रोज स्पोर्टिंग क्लब द्वारा गुरुवार को जमील खान जिद्दी मेमोरियल 49वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज़ हुआ। उद्घाटन मैच गाज़ीपुर इलेवन बनाम वाराणसी हॉस्टल के बीच खेला गया, जोकि बराबरी पर छुटा दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला। 
बतौर मुख्य अतिथि सपा के प्रदेश सचिव व अखिल भारतीय पठान महासभा यूपी के अध्यक्ष हैदर अली खान टाइगर ने कहा कि खेल में जीत हार से ज्यादा महत्व भाग लेने का है। हार से निराश नहीं होना चाहिए बल्कि खुद के कमियों पर ध्यान देकर उसमें सुधार करना चाहिए और जीतने वाले को जीत के खुमार से बचना चाहिए। 
ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजन से युवाओं को बेहतर मौका मिलेगा और लोगों का मनोरंजन भी होगा। इससे पहले मुख्य अतिथि 1942 के धानापुर थाना काण्ड के शहीदों को शहीद स्थल पर माल्यार्पण कर नमन किया। टूर्नामेंट के आगाज़ में स्कूली बच्चों ने विविध प्रोग्राम कर लोगों का मनमोह लिया। मैच से पहले समस्त लोगों ने राष्ट्रगान व भारत माता की जय के नारे बुलन्द किये। 



इस दौरान कमेटी के सरपरस्त शाहनवाज खान, अध्यक्ष तौहीद खान, मैनेजर मंजूर खान, उपाध्यक्ष हाफिज अबरार खान, उद्धम सिंह, मृतुन्जय सिंह, सरफराज खान, बाबू अली खान, शाहिद खान, नेसार खान, डॉ0 अरविंद मिश्र, इसरारुल हक, सत्यदेव यादव, मेराज खान लड्डू, अंसार खान, अबुलैश खान, ज़ैद सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। कमेंट्री आतिफ खान ने किया व मंच संचालन जेपी रावत ने किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार