पुलिस करा रही थी फोटोकॉपी, मौका पाकर मुलजिम फरार
चोरी के मामले में पुलिस अभिरक्षा में कचहरी आया था आरोपी
वाराणसी। बाइक चोरी के मामले में पेशी पर रोहनिया थाने से आया मुलजिम कचहरी से चकमा देकर फरार हो गया। रोहनिया पुलिस ने पहड़िया निवासी बचाउ पुत्र चन्दन को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा था। सोमवार को उसे चोरी व माल बरामदगी के मामले में न्यायालय में पेश करने लाया गया था। सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों द्वारा कुछ कागजात फोटो स्टेट कराते समय वह चकमा देकर फरार हो गया। रोहनिया के सिपाही रामानंद यादव ने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल कैन्ट पुलिस के सहयोग से रोहनिया पुलिस फरार चोर की तलाश कर रही है। जबकि सिपाही की तहरीर पर फरार चोर के खिलाफ कैन्ट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। वही लापरवाही बरतने पर सिपाही के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही पर विचार किया जा रहा है।
चोरी और धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज
वाराणसी। सुंदरपुर निवासी शिवकुमार सिंह उनकी पत्नी रेखा और तीन बेटे जयदीप, अमनदीप, चित्रदीप के खिलाफ रविवार की देर रात लंका थाने में हरिकेश बिहार कॉलोनी धुपचण्डी चेतगंज निवासी राघवेंद्र सिंह ने चोरी और धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया।
राघवेंद्र सिंह का आरोप है कि वह सुंदरपुर के रहने वाले शिवकुमार सिंह की जमीन एग्रीमेंट कराकर 2015 में फ्लैट निर्माण कराया। एग्रीमेंट में तय हुई बात के हिसाब से शिवकुमार को फ्लैट उनके हिस्से का दे दिया गया। इस बाद बिल्डिंग शर्त के अनुसार शिवकुमार को राघवेंद्र का 20 लाख रुपये लौटना था। आरोप है कि शिवकुमार ने पैसे की बेईमानी कर ली। बीते साल 15 दिसंबर को फ्लैट नंबर 301 का ताला तोड़कर पांच लाख रुपये का सामान गायब कर दिया। इस बात की जानकारी फ्लैट में रहने वाले अन्य लोगों ने राघवेंद्र को दी। ताला तोड़कर सामान गायब करने की बात पूछने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। लंका पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया।
महिला को जान से मारने की धमकी
सेवापुरी। क्षेत्र के बड़ौरा गांव में पुरानी रंजिश में महिला को जान से मारने की धमकी में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। जानकारी के अनुसार बड़ौरा गांव निवासी सुमित्रा सरोज पुत्री सेवालाल सरोज ने गांव के ही धनंजय पर पुरानी रंजिश में गाली गलौच करने और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। सुमित्रा की तहरीर पर जंसा पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई।