प्रति हेक्टेयर सरकार इतने लाख का देगी अनुदान, अधिक से अधिक पौधरोपण का आह्वान


सरसौल गांव में लगी किसान चौपाल


विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी

जनसंदेश न्यूज
चिरईगांव। उद्यान विभाग की ओर से स्थानीय विकास खंड के सरसौल ग्राम पंचायत में किसानों के लिए चौपाल और पौधरोपण का आयोजन हुआ। गंगा यात्रा कार्यक्रम को देखते हुए गंगातट के गांवों को विभिन्न कार्यों से विकसित करने के क्रम में यह कार्यक्रम था। 
इस अवसर पर गांव के महाकाल मंदिर हुए आयोजन में वरिष्ठ समाजसेवी राम बहादुर सिंह मुख्य अतिथि रहे। नमामि गंगे अभियान के सहसंयोजक नेमचंद मौर्य और इंद्रजीत सिंह की उपस्थिति में पौधरोपण किया गया। उसके बाद जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्त व अन्य विशेषज्ञों ने पौधरोपण पर बल देते हुए विभाग की योजनाओं के बारे में बताया। ग्राम प्रधान प्रकाश सिंह ने शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया। 
उन्होंने बताया कि सरसौल में बागवानी के लिए कम से कम 10 हे. जमीन तैयार है। वहीं, श्री गुप्त ने किसानों को बताया कि नमामि गंगे औद्यानिकी विकास योजना में प्रस्तावित तीन साल के लिए प्रति हेक्टेयर 1.08 लाख रुपये का अनुदान देने की व्यवस्था है। कार्यक्रम में राजकीय खाद्य विज्ञान केंद्र के प्रधानाचार्य भूमेश्वरी गौतम, उद्यान निरीक्षक सुधांशु कुमार सिंह, विनय मौर्य, शीतला प्रसाद पांडेय, सनंदन सिंह, अशोक पाठक, विनीत सिंह, सत्येंद्र चौबे आदि की प्रमुख उपस्थिति रही।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार