प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से साक्षात्कार करेगी चकिया की बेटी, चकिया के इस विद्यालय में पढ़ती है छात्रा


मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित ऑन लाइन परीक्षा के माध्यम से हुआ चयन 



जनसंदेश न्यूज
चंदौली। जनपद के चकिया तहसील अन्तर्गत सिकंदरपुर स्थित स्वर्गीय रामविलास सिंह शिक्षण संस्थान के कक्षा 9 की छात्रा खुशी जायसवाल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का मौका प्राप्त हुआ है। वह 20 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाले परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लेगी। 
बता दें कि इस कार्यक्रम के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के कई छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को परीक्षा का तनाव कम करने की टिप्स देगें साथ ही साथ वें छात्र-छात्राओं के सवालों का जवाब भी देंगे। 



यह तीसरा साल हैं, जब पीएम परीक्षार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा करने जा रहे हैं। खुशी का चयन पीएम के कार्यक्रम के लिए होने पर उसके पिता मनोज तथा माता के साथ ही शिक्षक व सहपाठी काफी प्रसन्न है। जहां तमाम लोग उसे बधाई देेने का कार्य कर रहे है।


इस कार्यक्रम के लिए खुशी का चयन मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित ऑन लाइन परीक्षा के दौरान हुआ है। उसने बताया कि चयन होने से वह काफी खुश है और पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर उत्सुक भी। वहीं विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर श्यामजी सिंह व प्राधानाचार्य प्रभात कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए इसे चकिया के लिए बड़ी उपलब्धि बताया हैं।   


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार